
दीपोत्सव का त्यौहार है बांकी मोंगरा मेन मार्केट दुकानों के सामने साज से सजा हुआ है चारो तरफ आकर्षक फूल, दिया, मिठाई, घरो को सजाने के लिए एक से बढ़ एक सजावट की सामन देखने को मिल रहा है l लेकिन नपा परिषद के अधिकारियो ने खुला छूट दे रखा की जहाँ पर पाओ वहा पर दुकान लगा लो, जितना चाहे जहाँ तक चाहे अपनी दुकान को रोड पर लगा लो, बांकी मोंगरा मेन चौक पर लगे तमाम दुकाने रोड पर लगी हुई है l लोग कहाँ पर अपना वाहन खड़ा करेंगे, लोग रोड पर खड़ा हो कर सामान की खरीद दारी करेंगे l
आखिर जिम्मेदार कौन

रोड पर पूरी दुकान लगी हुई है l आखिर जिम्मेदारी किसकी है l क्या नगर पालिका परिषद के जवाब दार अधिकारी आंख बंद कर इस मार्ग से आना जाना करते है मगर यह नहीं नजर आता है l आज से धनतेरस की शुरुवात हो चुकी है आम जनता अपनी वाहन कहाँ पर खड़ा करेंगे l
वाहन पार्किंग की नहीं ब्यवस्था

बांकी मोंगरा मेन चौक पर वाहन पार्किंग की ब्यवस्था नहीं होने के करण रोड जाम होने की पूरी सभावना बनी हुई है l क्योंकि रोड की दोनों ओर की दुकाने पूरी तरह से रोड पर लगी हुई है l
पुलिस की बढ़ेगी परेशानी

बांकी मोंगरा मुख्य चौक पर शाम के समय जाम लगने की पूरी संभावना बनी हुई क्योंकि आज धनतेरस है लोग बाग खरीदी करने के लिए मुख्य चौक (मेन मार्केट )जाते है तों जाम होने की पूरी संभावना बनी है इस वजह से बांकी मोंगरा पुलिस को बड़ी परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है l

नगर पालिक परिषद के अधकारी और कर्मचारी दुकानदारों को दिशा निर्देश जारी नहीं किए इस वजह से दुकान दार अपनी दुकानों को रोड पर लगा दिए है l अगर कुछ अप्रिय दुर्घटना होती है तों इसका जिम्मेदार कौन होगा l











