बांकी मोंगरा नपा परिषद के सफाई कर्मचारी तीन महीने के अंदर दूसरी बार किए काम बंद l सोचने वाली बात यह है आखिर ऐसी क्या बात है क्या कारण है तीन महीने के भीतर सफाई कर्मचारीयों ने क्यों किए काम बंद l
सफाई कर्मचारी क्यों काम बंद किए

सफाई कर्मचारी ने बतलाया की अभी नवरात्री दशहरा का समय था l नपा परिषद के CMO के द्वारा मासिक भुगतान नहीं देने की वजह से कामबंद कर दिए है l क्या उन्ही लोगो के त्यौहार है हमारे लिए त्यौहार नहीं है l
30 वार्डो की जिम्मेदारी 31 सफाई कर्मचारी के हाथो
बांकी मोंगरा नपा परिषद तीस वार्डो का सबसे बड़ा नपा परिषद है l क्या इस 30 वार्डो की सफाई का कार्य 31 कर्मचारी कर सकते है क्या मतलब एक वार्ड के लिए मात्र एक सफाई कर्मचारी जो झाड़ू से लेकर नाली तक का कार्य करेगा l
सिद्धदात्री मंदिर के पास कचड़े का अम्बार

बांकी मोंगरा के सिद्धदात्री मंदिर के पास कचङो का अम्बार देखने को मिल रहा है l इसके साथ हीं मेन चौक के चारो ओर गंदगी पासरी हुई है l रोजाना दुकाने से निकलने वाली कचडा दुकान दार अपने दुकान के सामने रख देते थे की सफाई कर्मचारी आएंगे ओर उठा कर ले जाएंगे मगर कचडा जस के तस पड़ा हुआ है l
विगत दो तीन दिनों के सफाई कार्य है बंद
बांकी मोंगरा नपा परिषद के क्षेत्र में विगत दो से तीन दिनों से सफाई कार्य बंद है सफाई कर्मचारियों को कहना है कि जब तक भुगतान नहीं होगा तब तक सफाई कार्य चालू नहीं होगा

चारो तरफ गंदगी जरूर दिख रही है l ऐसा प्रतीत हो रहा है की CMO किसी महामारी का इंतिजार कर रही है इसी लिए सफाई पर ध्यान नहीं दे रही है l चारो तरफ गंदगी और लगातार बारिश हो रही है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की ऐसे में बीमारी ना फऐले
जब तक भुगतान नहीं तब तक काम बंद
बाकी मोगरा नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक भुगतान नहीं होगा तब तक सफाई कार्य बंद रहेगा
मवेशी खा रहे कचड़े को डेली मार्केट के पास ढेर सारे कचड़े का अम्बार लगा हुआ है जिसे मवेशी अपना भोजन समझ कर खा रहे है l
नगर पालिका परिषद बाकी मोगरा नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास

सोचनीय विषय है सफ़ाई जैसी व्यवस्था में अध्यक्ष व्यवस्था को दूरस्थ नहीं कर पा रही है बार बार हड़ताल होना बार बार काम बंद होना बताता है की नगर पालिका शासन सफ़ाई कर्मचारियों से तालमेल बिठाने में नाकाम हो रही है ..!
पूरे नगर पालिका में सफ़ाई व्यवस्था पूरी तरीक़े से ध्वस्त है जगह जगह कचरा पड़ा हुआ है,जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया था तो हमारे द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा…!











