जिले में डीजल चोरों के हौसले बुलंद, कुसमुंडा खदान से सुबह सुबह डीजल चोरी करते भाग रहे चोर गाड़ी छोड़ हुए फरार

चोरों की गाड़ी पंचर होने से डीजल चोर गाड़ी छोड मौके से भागे, बोलेरो गाड़ी में 2 अलग अलग पाए गए नम्बर प्लेट

बोलेरो वाहन के भीतर बड़ी मात्रा में डीजल के पाए गए कन्टेनर
कुसमुंडा पुलिस ने बोलेरो वाहन व डीजल को किया जप्त
सुरक्षा को लेकर त्रिपुरा रायफल्स के सुरक्षा कर्मियों पर उठे सवाल
बिना जांच के खदान के भीतर से डीजल चोरी कर वाहन का बाहर निकलना संदेह के घेरे में
कोरबा में बढ़ी डीजल व कोयला चोरी की घटनाये, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल









