

कोरबा, जिले में धान खरीदी को लेकर प्रशासन सख्ती बरत रहा है लेकिन मंडी प्रबंधक में किसी प्रकार का डर भय देखने को नहीं मिल रहा है, ताजा उदाहरण कोरकोमा समिति का है जहां प्रबंधक ही फड़ प्रभारी का कार्य कर रहे है और किसानों के फसल को अपना समझ रहे है, 26 दिसंबर को तहसीलदार के दिशा निर्देश में खाद्य निरीक्षक उर्मिला गुप्ता द्वारा कार्यवाही की गई थी जिसमें धान खरीदी में अनियमितता उजागर हुई थी साथ ही किसानों से हमाल का कार्य कराने, समिति में हमाल कम होने का मामला भी सामने आया था, जिस पर कार्यवाही की गई थी, इसके बाद भी प्यारे लाल साहू प्रबंधक कोरकोमा के द्वारा किसानों से अतिरिक्त धान की लूट और किसान से अधिक धान की वसूली की जा रही है, कार्यवाही नहीं होने से किसानों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, किसान स्वयं धान पलटी कर सिलाई करने मजबूर है, जल्द धान बेचने के लिए किसान हमाल लेकर समिति पहुंचते है और स्वयं वाहन से धान खाली कर बोरे में पलटी कर वजन कर रहे है, प्रबंधक के द्वारा 26 दिसंबर को कार्यवाही के बाद भी वर्तमान समय में भी 40.950 धान की खरीदी की जा रही है,

प्रबंधक प्रशासन के आदेश को लगातार दर किनार कर मनमानी कर रहे है, किसानों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
देखने की बात होगी कि लागतार शिकायतों के बाद भी प्रशासन किस प्रकार की कार्यवाही करता है।












