कोरबा, जिले में अवैध कब्जा करने वालो के हौसले बुलंदियों पर है वजह कार्यवाही का न होना है ऐसा ही एक मामला बरपाली क्षेत्र के बरपाली बस स्टैंड पर देखने को मिल रहा है जहां प्रभावशाली व्यक्ति के प्रभाव के आगे जनता नतमस्तक है और प्रशासन से इस अवैध कब्जे को हटाने मांग कर रहे है, बस स्टैंड के पास कमलेश गिरी के द्वारा करोड़ों के जमीन पर कांप्लेक्स बना कर कब्जा किया जा रहा है, इसकी जानकारी मिलने पर खबर कवरेज करने गए पत्रकार ने उपस्थित ग्रामीणों से बात करने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया, और नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कब्जा कमलेश के द्वारा किया जा रहा है और अधिकारियों को पैसा दिया हूं करके बोला जाता है, कुछ ग्रामीणों के द्वारा विरोध भी किया गया था तब जहां शिकायत करना है कर लो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता सब को खरीद लिया हूं करके बोला गया था,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश से ग्रामीण भयभीत रहते है इसलिए कोई पत्राचार और शिकायत करने सामने नहीं आ रहा है,

ग्रामीणों ने बताया कि जगह पर कॉम्प्लेक्स बना कर किराया में देकर मोटी कमाई का जरिया बनाया जा रहा है कमलेश के रसूख के आगे ग्रामीण बेबस नजर आ रही है वहीं अधिकारी भी कार्यवाही से दूरी बनाए रखे है ऐसे में देखना होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन कमलेश मिरी के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है, या कमलेश को अभयदान दिया जायेगा,












