दिनांक 04 सितम्बर 2025 को कार्तला में तसर उत्पादन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्तला जनपद उपाध्यक्ष श्री मनोज झा, जनपद सदस्य श्री दुलार रातिया तथा उनके सहयोगी श्री मयूर परिक और श्री संतुवैशनव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में लगभग 51 किसानों ने भाग लिया और तसर बीज उत्पादन की नवीनतम तकनीकों का लाभ उठाया। प्रशिक्षण में किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज कोकून उत्पादन अपनाने और वाणिज्यिक स्तर पर बीज उत्पादन को उद्यमिता के रूप में अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. हसनसब नदाफ, वैज्ञानिक-डी एवं श्री उदय पोखर, एफ.ए., केन्द्रीय रेशम बोर्ड–बुनियादी तसर रेशमकीट बीज संगठन, बिलासपुर तथा श्री टी. पी. हांस, क्षेत्रीय अधिकारी, रेशम विभाग, छत्तीसगढ़ ने किसानों को विभिन्न वैज्ञानिक तकनीकों की विस्तार से जानकारी दी।

श्री मनोज झा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय रेशम बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे मेरा रेशम मेरा अभिमान अभियान किसानों की आय में वृद्धि के लिए मददगार साबित होगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे आधुनिक तसर तकनीकों को अपनाकर आत्मनिर्भर बनें।











