बांकी मोंगरा नपा परिषद बने के बाद बांकी मोंगरा के स्थानीय दुकानदारों के द्वारा फुटपाथ तक को नहीं छोड़ रहे है l क्या बांकी मोंगरा नपा परिषद की है पूरी जवाब दारी बांकी मोंगरा पालिका हम सब की इसकी सुरक्षा देख रेख साफ सफाई इसको और किस प्रकार से बेहतर बनया जा सकता है यह हम सब की जवाबदारी बनती है l
लेकिन इसके विपरीत कुछ दुकान दारों ने फुटपाथ पर कब्ज़ा कर लिया जा रहा है इसका जिम्मेदारी किसकी है l क्या नपा परिषद इन दुकान दारों को खुली छूट दे राखी है चाहे कोई भी हो नपा परिषद को इस ओर ठोस कदम उठाने की जरूरत है l बांकी मोंगरा के अधिकांश दुकानदार अपनी दुकान के बहार इस कदर सामान को निकल कर रखते पूरी रोड उनकी ही है l सामान को दुकान के बहार रखने से आए दिन रोड पर जाम बनी रहती है राहगीरों काफ़ी समस्या का सामना करना पडता है l बांकी मोंगरा नपा परिषद के उच्चधिकारिओ का इस मार्ग से आना जाना करते है लेकिन उनको फर्क नहीं पडता है l

साडा के समय से बने साडा कांम्प्लेक्स पहले कहाँ था अब कहाँ तक पहुंच गया है क्या दुकान दार के द्वारा अपनी दुकान को आगे बढ़ाने से पहले निगम से अनुमति लिए थे अगर नहीं तो क्यों नहीं लिए क्या नगर निगम के द्वारा खुली छूट दी गई अपनी दुकान आगे बढ़ाने के लिए चलो पहले तो नगर निगम कोरबा हुआ करता था अब तो नपा परिषद बनने के बाद नगर पालिका परिषद के अधिकारी क्या कर रहे है l साडा कांम्प्लेक्स के सामने पहले बस खड़ी हुआ करती थी मगर अब मोटर साईकिल खड़ा करने की जगह नहीं बची है l क्या नपा परिषद साडा कांम्प्लेक्स की दुकानों का कर पुरानी दुकानों के हिसाब से किराया लिया जा रहा है l पहले की दुकान कितना वर्ग मीटर था और अब कितना वर्ग मीटर है और किस दर से किराया वसुला जा रहा है l

दुकानदार अब रोड को ही कब्ज़ा कर रहे आखिर जिम्मेदार अधिकारी क्या कर रहे है l आखिर नपा परिषद क्यों कार्यवाही नहीं कर रही है l










