कटघोरा वनमंडल से बड़ी खबर, जड़गा वन परिक्षेत्र के ग्राम बिंझरा में हाथी का आतंक
जंगली हाथी के हमले में एक महिला की दर्दनाक मौत
मृतका मीना बाई, पति रामकुमार, उम्र 36 वर्ष बताई जा रही है
सुबह बाड़ी जाते समय हुआ हाथी से सामना, मौके पर ही गई जान
चैतमा के बाद 24 घंटे में दूसरी घटना, गांव में दहशत का माहौल
सूचना मिलते ही वन विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद













