कोरबा। शहर के पास स्थित फार्म हाउस में हुए दर्दनाक ट्रिपल मर्डर से पूरा इलाका दहशत में है। बीती रात स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन, एक स्थानीय युवक और बिलासपुर के एक युवक की गला घोटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।
पहली जानकारी के मुताबिक घटना अशरफ मेमन के फार्म हाउस में हुई है। मौके से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
इस सनसनीखेज वारदात ने शहर में डर और आक्रोश दोनों को बढ़ा दिया है। पुलिस जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।












