प्रिय नगरवासियों,
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! आज हम आजादी के इस पावन पर्व पर एकत्र हुए हैं, जहाँ हमारा हृदय गर्व और जोश से भरा है। आपने मुझे अपने विश्वास से नवाजा और इस नगर की जिम्मेदारी सौंपी। मैं वचन देता हूँ कि हमारा नगर स्वच्छ, सुरक्षित और हर सुविधा से युक्त होगा।
आइए, हम सब मिलकर अपने नगर को एकता और समर्पण से नई ऊँचाइयों तक ले जाएँ। यह आजादी हमें प्रेरित करती है कि हम अपने कर्तव्यों को पूरे मन से निभाएँ। जय हिंद, जय भारत!
पार्षद – रूबी गुप्ता
वार्ड क्र. – 17 घुडदेवा-2 बाक़ी मोगरा कोरबा छत्तीसगढ़












