बीती रात्रि बाकी मोगरा थाना अंतर्गत बाकी मोगरा से सुतरा जाने वाली मार्ग शुक्लाखार के पास रात्रि के समय अंधेरे में खड़े एक दैत्य कार वाहन क्रमांक CG 11BJ 6622 से एक अधेड़ बाइक क्रमांक CG12AU1832 में सवार था जो खड़े टेलर में जा घुसा राहगीरों की मदद से तत्काल बाकी मोगरा थाना पुलिस को सूचित किया गया मौके पर पहुंचे बाकी मोगरा पुलिस ने बिना समय गंवाए घायल युवक को तत्काल कटघोरा CHC पहुंचाया गया जहां घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया l बताया जा रहा है की खड़ी ट्रेलर रात के अंधेरे में वाहन चालक खड़ी कर दिया जिसका इंडिगेटर नहीं जल रहा था,और ट्रेलर पर कोई रिफ्लेक्टर रेडियम भीं नहीं लगा हुआ थाl

घायल ग्राम पड़निया निवासी सम्मे लाल कवर के रूप में पहचान हुई है जो एसईसीएल ढेलवाडीह में कार्यरत है अपने गांव से ढेलवाडीह जा रहा था तब रास्ते में शुक्ला खार के पास सम्मे लाल सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया l

इन दैत्य कार वाहनों में रात के समय पार्किंग या रोड के किनारे खड़ी करते समय इन बातो का हमेशा ध्यान होना चाहिए की उनकी वाहन सही स्थान पर खड़ी है और पार्किंग लाइट जल रहा है या नहीं इसके साथ यह रेडियम पट्टी लाल और पिली लगी होनी चाहिए वाहन के चारो तरफ हैं l

बांकी मोंगरा पुलिस दुर्घटना कारित वाहन की तलाश में जुटी












