कटघोरा / कुछ माह से जेंजरा चौक कटघोरा से बायपास रोड बढेलवाडीह- बांकीमोंगरा तथा बायपास रोड ढेलवाडीह से बिलासपुर कि दिशा में प्रतिदिन सैकडो भारी वाहन (खुले ट्रक डाला बॉडी) के माध्यम से विभिन्न विद्युत संयंत्रों से निकलने वाला वेस्ट राख कि ढुलाई असुरक्षित तरीके से कर रहे है। उक्त वाहन इन मार्गो से लगातार एवं बडी सख्या में राख गिराते हुए गुजरते है, जिससे आमजनो एवं राहगीरों को अत्यन्त कठिनाईयों का सामना करना पडता है। उक्त डाला बॉडी ट्रकों को तिरपाल से ढकने का असफल प्रयास किया जाता है किन्तु राख उक्त ट्रकों के विभिन्न हिस्सों से लिकेज होकर खुली हवा में घुलता रहता है जिसके कारण राहगीरों को देखने में तथा सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

पूर्व में राख परिवहन के लिए विभिन्न विद्युत संयंत्रों द्वारा कैप्सूल वाहन का उपयोग किया जाता था जो पर्यावरण सहित आमजनों के लिए पूर्ण रुप से सुरक्षित होता था, वर्तमान में खुले ट्रको में तिरपाल ढके होने का दिखावा कर पर्यावरण एवं आमजन/राहगीरों कि जान के साथ खिलवाड किया जा रहा है जिसपर तत्काल रोक लगाया जाना अति आवश्यक है।

पर्यावरण सहित आमजनों / राहगीरों कि सुरक्षा को देखते हुए जेजरा बायपास से विभिन्न दिशाओं मे असुरक्षित तरीके से राख परिवहन करने वाले भारी वाहनों को तत्काल रोके जाने एवं संबंधित संस्थानों के गैर-जिम्मेदार अधिकारियों सहित वाहन स्वामी / संचालकों के विरुद्ध पर्यावरणविभाग को कार्यवाही करनी चाहिए मगर ना जाने क्यों पर्यावरण विभाग गहरी नीद में सोई हुई है l

कानोकान गुफ़्तगू चल रही की………………..
क्या संबंधित विभाग को निजी लाभ तों नहीं मिल रहा है ऐ हम नहीं बोल रहे है आम जनता जो रोड पर चल रहे….
और ना जाने कितनो का घर उजड़ेगा इस राख से…..
राख से दमा की गंभीर बीमारी अब होने लगी है जिला मेडिकल कालेज में अब दमा, TB कैंसर जैसे गंभीर बीमारी होने लगी है l जिसकी संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है l

बालको की एक महिला जो लगभग दो वर्ष पहले यहां शादी कर आई अपने ससुराल इससे पहले उस महिला को किसी प्रकार की बीमारी नहीं था मगर जब चेक कराई तों पता चला की उसको दमा है l राखड़ खा कर बीमार हो गई आखिर जिम्मेदार कौन है l

जहाँ पर देखे वहा पर राखड़…… तंदुरुस्ती की रक्षा करता है कोरबा की राखड़……. राखड़ खाये और तंदुरुस्त हो जाएं…… और डॉ को मोटी रकम दे फीस के तौर पर और रोज सुबह शाम खाए गोली












