कोरबा जिला में खनिज सम्पदा अपार है l जिसकी छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन को लाखो करोडो रु राजस्व मिलता है l सूत्रों की माने तो बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के ग्राम कसरेंगा पर कुछ दिनों से गौचर भूमि की खुदाई कर मुरुम का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है l विश्वस्थ सूत्रों की माने तो कसरेंगा ग्राम के जन प्रतिनिधि के साथ मिल कर इस अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा है l ग्रामीणों कहना है यह मुरुम की खुदाई कर एक राखड़ डेम में पहुंचाया जा रहा है l

सुशासन की सरकार में ऐ क्या हो रहा है सरकार को बदनाम करने की चाल……..?
जिस मार्ग का उपयोग मात्र 12 टन वजनी वाहनों के लिए मार्ग को बनया गया है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर खुले आम 12 चक्का से 14 चक्का हाइवा ओभर लोड लेकर चल रहे है l प्रधानमंत्री ग्राम सड़क उखड़ रही है l ओभर लोड वाहनों के आने जाने से कभी गंभीर दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है l

किसके ईशारे पर चल रहा है खेल
धड़ल्ले से मुरुम का अवैध परिवहन किया जा मगर जिला प्रशासन के नाक के नीचे से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है l हालकी कटघोरा में तहसीलदार, SDM, होने के बाद भीं इस अवैध कार्य पर अंकुश नहीं लगापाना सोचने वाली बात है l

मुरुम की खुदाई के पीछे आखिर किसका हाथ है किसके कहने पर किया जा रहा है l जो जिला प्रशासन को करोडो का चुना लगाया जा रहा है l क्या इनके पीछे कोई मजबूत हाथ है….?
आखिरकार जिला प्रशासन और खनिज विभाग को जानकारी नहीं है क्या
क्या जिला प्रशासन खामोश क्यों आखिर कार्यवाही क्यों नहीं कर पा रहे है..।……….?

कोरबा जिला के चारो ओर खनिज विभाग के द्वारा खनिज बेरियर लगाए गए है लेकिन ओ भीं खाना पूर्ति के लिए इतना बड़ा खेल को खनिन विभाग के अधिकारी ना कर्मचारी को भनक तक नहीं लगा…… क्या खनिज विभाग के अधिकारी गहरी कुंभकर्णी नीद में सोई हुई है l












