नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है।बड़ी धुम धाम से मनाया जा रहा है नवरात्री का इस पावन पर्व पर बांकी मोंगरा के दो न मे हर वर्ष की भाती इस वर्ष नवदुर्गा युवा समिति शीतला माता चौक दो न वार्ड क्र 2. में द्वारा माँ दुर्गा आज तीन दिनों के लिए विरजमान हुए l बांकी मोंगरा वार्ड क्र. 2.दो नं शीतला माता चौक मे सभी लोगो मे बडा उत्साह देखने को मिल रहा है l कलश यात्रा निकल कर गाली मोहल्ले से होकर देवी माँ के स्थान पर पहुंच कर पंडित जी के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर सभी माता बहनो को शुभ आशीर्वाद प्रदान किए l पुरे जिले वासियों के लिए यह धार्मिक स्थल आस्था और शक्ति का केंद्र है।
नवरात्रि मां की आराधना और उपासना का पावन पर्व हैl
माँ की आरती के समय हमने देखा की माँ दुर्गा की आरती के समय माता बहने थाली में चावल फूल नारियल दीप प्रजाविलत कर माँ दुर्गा की मंगल आरती के साथ पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की मनोकामना मांगे और इसके साथ वार्ड क्र 2 में माँ की शुभ आशीष बने रहे l
दुख सुख के साथी सबको साथ लेकर चलने वाले भाई बंशी वार्ड पार्षद पति ने अपने समस्त वार्ड वासियो के लिए माँ दुर्गा से अपने वार्ड के लोगो लिए सुख समृद्धि और मनोकामना पूर्ण होने की आशीर्वाद लिए










