बांकी मोंगरा नपा परिषद में पार्षद निधि के साथ जोनल कार्य तथा अन्य विकास कार्यों के लिए निविदा जारी किया गया था l निविदा जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 5/11/25 को दोपहर तीन बजे तक निविदा जमा करना था और शाम 4 बजे निविदा खुलाना था l तेज प्रताप पार्षद वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद ने यह आरोप लगाया है की नपा परिषद में सत्ता पक्ष के लोगो के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है ताकि निविदा धारको को सेटिंग कर सके यही वजह है की निविदा आज दिनांक 6/11/25 शाम सात बजे तक निविदा नहीं खोला जा सका वार्ड पार्षद तेज प्रताप की निविदा पांच तारीख को नहीं खोला गया समझ में आता की गुरु पूर्णिमा होने की वजह से निविदा नहीं खोला गया मगर आज दिनांक छः तारीख को निविदा नहीं खुलना यह समझ से परे है l

क्या सत्ता पक्ष के दबाव में नहीं खोला जा रहा है निविदा या कुछ और भीं…….
नेता प्रतिपक्ष और वार्ड 25 के पार्षद तेज प्रताप से बांकी मोंगरा नपा परिषद की CMO ने बात कर समझाईस दिए की निविदा कल दिनांक सात तारीख को सुबह 11 बजे कार्यकालीन समय पर सभी निविदा खोला जाएगा जिस पर नेता प्रतिपक्ष और वार्ड पार्षद तेज प्रताप ने हामी भरी अब देखना होगा की कल 11 बजे निविदा खुलता है की नहीं













