नगर पालिका परिषद बाँकी मोंगरा में समस्याओं के अंबार तो दिन ब दिन बढ़ते जा रहे है पर समाधान के मामले में ज़ीरो है इसी कड़ी में राशन कार्ड को लेकर मनमानी एव आमजनों को अनावश्यक परेशानी को देखते हुए एसडीएम को पत्र सौपते हुए कार्यवाही को माँग की है …!

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास,तेजप्रताप सिंह,संदीप डहरिया,तालिका साहू,हेमंत साहनी,इंद्रजीतबींझवार,राजकुमारी,प्रदीप अग्रवाल,बाल्की कुजूर,ने संयुक्त रूप से कहा की – बाँकी मोंगरा नगर पालिका जबसे गठन हुआ है तबसे समस्याओं से जूझ रहा है स्टाफ़ कि कमी,बंद स्ट्रीट लाइट,कचरा न उठ पाना,और अनेक प्रकार की समस्याएँ है परंतु इन सबसे सबसे प्रमुख समस्या जो है वो है आमजनों को खाद्य से वंचित करना पूर्व में जब गिरीश साहू पदस्थ थे तब तक तो बीजेपी कांग्रेस पार्षद देखे बिना कार्यों को किया जाता था परंतु जबसे बीजेपी नेता को पदस्थापना खाद्य शाखा के प्रभारी के रूप में हुई है तबसे खाद्य शाखा शासकीय न होकर बीजेपी की शाखा बन गई है यहाँ अपने हिसाब का नियम चलता है बीजेपी पार्षदों के वार्डो के कार्यों को हाथो हाथ करके दिया जाता है परंतु जहां कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड की बात आती ही नाम काटने तक के लिए लगभग 1 महीना लग जाता है,कांग्रेसी पार्षदों से यहा तक कहा जाता है की पहले अध्यक्ष महोदय से बात करवाइए तब काम करूँगा बाते यही ख़त्म नहीं होती है वार्ड पार्षद अगर समस्त दस्तावेज़ो को पूर्ण जॉच करके सत्यापित करके दे की यह हितग्राही राशन कार्ड के लिए पात्र है तो अनावश्यक वसूली के चक्कर में बीजेपी नेता एव खाद्य शाखा प्रभारी के द्वारा भौतिक सत्यापन का नियम बनाया गया है और वहाँ जाकर अनावश्यक भय का माहौल बना कर की तुम्हारा नहीं बनेगा देख लो ये हो सकता है वो सकता है वगेरा करके कुछ लोगो से पैसे की भी माँग की गई है ..!

राज्य शासन के गाइडलाइन के अनुसार पक्का घर हो,घर के टीवी,कूलर,सोफा,वाहन हो ये सभी राशन कार्ड के लिए पात्र है परंतु अनावश्यक ये वसूली अभियान को बंद करवाकर ऐसे ज़बरदस्ती वाले नियम के कारण खाद्य से वंचित हो रहे है आमजनों के अधिकार की रक्षा कीजिए..!
साथ ही साथ बीजेपी नेता एव खाद्य शाखा प्रभारी महोदय की राशन कार्ड की ही भौतिक सत्यापन कर दिया जाये क्योकी स्वयं ही बीपीएल कार्ड लेकर बैठे है,संज्ञान में लेकर त्वरित रूप से समस्या का समाधान करे अन्यथा हमे उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा…!












