SECL कुसमुंडा के विवादित ठेकेदार को फिर एक बार लाखों रुपए का ठेका दिया गया है,वो भी बिना टेंडर निकले इसे कहते तगडी सेटिंग, उस ठेकदार को रिकुजीशन के तहत बस लगाने का कार्य दिया गया है l दरअसल एस ई सी एल कुसमुंडा के E&M विभाग के साथ मिली भगत कर एक 13 वर्ष पुरानी बस को SECL के कर्मचारियों को खदान के अंदर लाने ले जाने के लिए बस लगवाया गया, जिसमे छत से पानी टपकता नहीं बल्कि पानी की धार बस के अंदर गिर रही है, SECL प्रबंधन अपने कर्मचारियों के लिए लाखो रु खर्च कर रही मगर जो सुविधा मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रही है, क्योंकि SECL के अधिकारिओ की तथाकथित ठेकदार पर आंख मूंद कर महेरबानी और अच्छे चढ़ावा की वज़ह से सारा काम चल रहा है l

जब हमने पता किया की आखिर किसके नाम पर रिफुजिशन के तहत कार्य मिला है तब हमें के. अर्जुन मुख़र्जी के नाम पर FRID बना हुआ है l सोचने वाली बात यह है की आखिर SECL कुसमुण्डा के अधिकारी आंख बंद कर गाड़ी लगा लेते है उस बस की फिटनेस कंडीशन कुछ नहीं देखते है लाखो रु पानी की तरह बहा दो l

इस मामले पर जब हमने E&M के मुख्य अधिकारी प्रकाश नंदी से बात की तो उनका कहना है की जब पेपर आया तो हमने साइन कर दिए गाड़ी की फिटनेस कंडीसन चेक करना हमारा काम नहीं है।











