राशन कार्ड,साफ़-सफ़ाई,पेयजल व्यवस्था,लाइट सहित समस्त मूलभूत व्यवस्थाओं को सही करने की माँग..!
बांकी मोंगरा नपा प. के तीस वार्डो व्याप्त समस्याओ को लेकर कांग्रेसी काउंसलरो ने नपा प. CMO ज्योत्स्ना को सौपे ज्ञापन……!
समस्याओं के निराकरण ना होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी..!

नगर पालिका परिषद बाँकी मोंगरा में व्याप्त मूलभूत सुविधाओं के निराकरण की माँग को लेकर विपक्षी पार्षदों ने राशन कार्ड में हो रही लेटलतीफ़ी,पेयजल व्यवस्था में लापरवाही,मुख्य चौक से लेकर जगह जगह की स्ट्रीट लाइट सही करने,सफ़ाई व्यवस्था सही करने सहित 5 बिंदु माँगो के निराकरण की माँग को लेकर सीएमओ के पास पत्र सौपा एव जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण की माँग की गई अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई …!

इस अवसर पर प्रमुखरूप से नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास,पार्षद तेजप्रताप सिंह,रूबी गुप्ता(पवन गुप्ता),राकेश अग्रवाल,राजकुमार मिश्रा,तालिका साहू (लालू साहू),संदीप डहरिया,हेमंत साहनी,इंद्रजीत बींझवार केशव नाहक और अनेक लोग शामिल हुए…!











