कोरबा जिला में गौड़ खनिज सम्पदा अपार है, लगता है जिले में सेटिंग के माध्यम से सारा खेल खेला जाता है l
सूत्रों के अनुसार अभी हाल हीं में बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के गाँव कसरेंगा में स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा कसरेंगा के गौचार भूमी से अनेको स्थान से मुरुम की खुदाई कर एक राखड़ डेम को सप्लाई किया जा रहा था l
मुरुम की खुदाई से सप्लाई की जाने वाली मार्ग पर हैवी वाहनों का आना जाना पूर्णतः निषेध है l साफ अक्षरों लिखा हुआ है की सिर्फ 12 टन वजनी वाहनों को अवागमन के लिए मार्ग बनाया गया है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य हुआ है l
अरदा मोड़ से कसरेंगा गाँव जाने वाली सड़क किनारे बने घरों पर निवास करने वालों में भीं आक्रोश देखने को मिल रहा है l ग्रामीणों का कहना है की इस मार्ग पर बड़ी वाहनों का आना जाना लगा रहता है कभी भीं बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है l बच्चे कभी भीं रोड तरफ या बाहर में खलेते रहते है l हमारे घरों के सामने से हमेशा 12,14, चक्का वाहनों आना जाना लगा रहता है चाहे दिन हो रात कभी मुरुम या मिट्टी लेकर गुजरते है l दिन के अपेक्षा रात के समय लोड गाड़ी ज़्यदा चलती है l
हालकी कुछ दिन पहले राजस्व कटघोरा नायब तहसीलदार अमर दीप,कटघोरा थाना प्रभारी को अपने साथ में लेकर जाते है जहाँ पर मुरुम की अवैध उतखन्न का कार्य चल रहा था वहाँ पहुचकर और हाइवा, चैन मउंटिंग मशीन को जप्त करते है और छोड़ देते है l
खबर प्रकाशन के बाद जिला खनिज अधिकारी सकते में आते है कसरेंगा पहुच कर दो हाइवा वाहनों को जप्त करते है और उसको कटघोरा के खनिज बेरियर पर खड़ा कर देते है l खनिज़ विभाग के अधिकारी से बात करने पर कहते है मौके पर चैन मउंटिंग मशीन नहीं मिली जब मौके पर से दो लोड हाइवा वाहनों जप्त कर लेते,खनिज विभाग के अधिकारी को कार्यवाही के दौरान मशीन नहीं मिलती है सोचने वाली बात है की इतनी बड़ी मशीन कहाँ गयाब हो गई कछुए की चाल में चलने वाला चैन माउंटिंग खरगोश बन गया और खनिज के अधिकारी मुंह देखते रहा जाते है, और दो हाइवा को पकडने में एक बड़ी सफलता प्राप्त करते है l
अवैध उतखन्न पर रोक :-खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत अवैध खनन पर रोक है और राज्य सरकारें इसके लिए नियम बनाती हैं।
मौके पर कटघोरा तहसीलदार दल बल के साथ पहुंचते है दो हाइव एक चैनमाउंटिंग मशीन को खुदाई करते हुए पकड़ लेते है जप्त भीं करते है दोनों हाइव को थाना परिसर पर खड़ा भीं करने की बात करते है फिर ऐसा क्या हुआ की नायब तहसीलदार साहब कहते की जाँच पर दस्तावेज सही पाया गया l
दस्तावेज सही पाया गया या कुछ और…………कुछ भीं हो सकता है…………?
और वही कार्यवाही खनिज विभाग के अधिकारी के द्वारा जाँच में गलत तरीके से खुदाई और परिवहन करना पाया गया और खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई l
सूत्रों की माने तो बीती रात्रि से फिर चालू हो गया है अवैध रूप से चोरी का कार्य
कार्यवाही से पूर्व अवैध मुरुम की खुदाई की पेनल्टी ली जाएगी या नहीं यह भीं देखने वाली बात है…….
क्या खनिज विभाग के द्वारा कार्यवाही से पहले अवैध उतखन्न कर चुके उस पर भीं पेनल्टी लेगी खनिज विभाग के द्वारा अभय दान दे दिया जाएगा यह आने वाला समय बतायेगा
“ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पूरे मामले में नायब तहसीलदार की स्पष्ट लापरवाही झलकती है, क्योंकि कई दिनों से चल रही अवैध खुदाई की शिकायतें उनके पास होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पता नहीं कटघोरा SDM साहब की जानकारी में थी या नहीं………?
फिलहाल SDM साहब बेजाकब्जा हटवाने व्यस्त……….?












